स्वर्ग धरती पर उतर आए
यदि मनुज हृदय करुणा से भर जाए।।
महाभारत युद्ध के बहुत समय बाद एकबार कौरव पांडव से श्रीकृष्ण स्वर्ग में मिले सभी ने उन्हें प्रणाम किया । श्री कृष्ण ने कहा जैसे यहां स्वर्ग में सभी 106 भाई एकसाथ हैं ऐसे ही धरती पर रहते तो धरती को स्वर्ग बना सकते थे।
जीवन मे युध्द अंतिम प्रयास होना चाहिए प्रथम प्रयास मात्र प्रेम होना चाहिए, क्योंकि प्रेम से सम्ब्रह्म जन्म लेता है , सम्ब्रह्म से आदर और आदर से करुणा। जब मनुष्य में करुणा होती है तो वह दूसरे की आवश्यकताएं समझता है, उसकी पीड़ा की अनुभूति कर सकता है, उसके निर्णयों का सम्मान करता है, और जहां एक दूसरे का सम्मान हो वहां युद्ध का कोई स्थान नहीं।
स्वस्थ चिंतन स्वस्थ व्यक्ति-समाज-राष्ट्र
डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी
होम्योपैथी फ़ॉर आल
अयोध्या










