चिकित्सा, लेखन एवं सामाजिक कार्यों मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु पत्रकारिता रत्न सम्मान

अयोध्या प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी,मणिरामदास छावनी के महंत कमल नयन दास ,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी,डॉ उपेंद्रमणि त्रिपाठी (बांये से)

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 30 August 2024

स्वर्ग धरती पर उतर आए



स्वर्ग धरती पर उतर आए
यदि मनुज हृदय करुणा से भर जाए।।

महाभारत युद्ध के बहुत समय बाद एकबार कौरव पांडव से श्रीकृष्ण स्वर्ग में मिले सभी ने उन्हें प्रणाम किया । श्री कृष्ण ने कहा जैसे यहां स्वर्ग में सभी 106 भाई एकसाथ हैं ऐसे ही धरती पर रहते तो धरती को स्वर्ग बना सकते थे।

जीवन मे युध्द अंतिम प्रयास होना चाहिए प्रथम प्रयास मात्र प्रेम होना चाहिए, क्योंकि प्रेम से सम्ब्रह्म जन्म लेता है , सम्ब्रह्म से आदर और आदर से करुणा। जब मनुष्य में करुणा होती है तो वह दूसरे की आवश्यकताएं समझता है, उसकी पीड़ा की अनुभूति कर सकता है, उसके निर्णयों का सम्मान करता है, और जहां एक दूसरे का सम्मान हो वहां युद्ध का कोई स्थान नहीं।

स्वस्थ चिंतन स्वस्थ व्यक्ति-समाज-राष्ट्र


डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी
होम्योपैथी फ़ॉर आल 
अयोध्या

Thursday, 15 August 2024

अमृतकाल में संरक्षित पोषित हों स्वर्णकाल की परंपराएं

अमृतकाल में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ  हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व के साथ चिंतन और संकल्पों का भी अवसर है-
हम पाश्चात्य के राजनैतिक प्रभुत्व से अवश्य स्वतंत्र हुए किन्तु पाश्चात्य के आकर्षण ने हमारी जीवनशैली, आहार, परिधान आदि में अंधानुकरण , शिक्षा पद्धति ने सबसे अधिक नुकसान हमारे आत्मबल नैतिक बल व प्रज्ञाबल में कमजोरी ही दी, पीढ़ियों के परिवर्तन का असर अब दिखने लगा है..जारी. नैतिक क्षरण की पराकाष्ठा दिखने लगी है,।
अमृतकाल में हम अपने अतीत के स्वर्णकाल को याद करते है तभी हमारा कर्तव्यबोध यह संकेत करता है कि ऐसे अवसरों पर अपनी सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान अनुसंधान की परंपराओं के संरक्षण के साथ अपने कर्तव्यों के दायित्व निर्वहन के लिए संकल्पित हों, अपने बच्चों और भावी पीढ़ियों में संस्कार पोषण करें...वर्तमान राष्ट्रीय पर्व हम ऐसे भी मनाएं ---और इस प्रकार एक दूसरे को दें
स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी
होम्योपैथी फ़ॉर आल
अयोध्या